नवरात्रि में सजा मां का दरबार, पांडालों में किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन - रीव में सजा मां का दरबार
रीवा। जिले की सिरमौर विधानसभा के जवा में इन दिनों शारदीय नवरात्रि धूम- धाम से मनाया गया. नगर में जगह-जगह भक्तों द्वारा मां दुर्गा के पंडाल सजाए गए. वहीं भक्तों द्वारा माता के दरबार में गीत-संगीत जागरण का कार्यक्रम रखा जा रहा है, जहां कलाकारों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत दी.