मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Navratri 2021: हिंडोला पर सवार नौ देवियां बनी आकर्षण का केंद्र, दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रृद्धालु - ETV bharat News

By

Published : Oct 12, 2021, 3:20 PM IST

सागर। Navratri 2021 के पावन पर्व पर जहां शहरों में मां दुर्गा की झांकियां (Tables of Maa Durga) और गरबे की धूम (Garba ki Dhoom) है, तो ग्रामीण इलाकों में मां की आकर्षक झांकियों के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. रेहली विकासखंड के खैराना गांव में मां दुर्गा की झांकी भक्तों को आकर्षित कर रही है. इस गांव में नौ देवियां हिंडोला पर सवार हैं. इस आकर्षक झांकी को देखने के लिए पूरे गांव साथ आसपास के गांवों के ग्रामीण भी पहुंच रहे हैं. खैराना गांव में पिछले 7 साल से राधे-राधे सेवा मंडल नवरात्रि में मां दुर्गा की स्थापना कर रहा है. समिति के सदस्यों ने पिछले 3 साल से हिंडोला पर मां देवी के नौ रूपों को भी स्थापित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details