राजधानी के रविंद्र भवन में किया गया नाटक 'शराफत तेरी ऐसी की तैसी' का मंचन - The drama Sharafat Teri Aisi Ki Taisi was staged
भोपाल के रविंद्र भवन में राष्ट्रीय नाट्य एवं कविता समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 'शराफत तेरी ऐसी की तैसी' नाटक का मंचन किया गया. जयंत दल्वी द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन अशोक बुलानी ने किया. नाटक में आज की आपाधापी, मारामारी, स्कैंडल, महंगाई की भरमार और आदमी की भागम भाग वाली जिंदगी के बारे में बताया गया. .