पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - morena latest news
मुरैना। राष्ट्रीय पेंशन योजना बहाली संगठन ने शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की मांग करते हुए नेहरू पार्क पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की है कि पेंशन प्रणाली में कर्मचारियों का शोषण हो रहा है. उन्हें 2004 से पहले की पेंशन दी जाए. बता दें कि मुरैना जिला सहित प्रदेशभर के नवीन पेंशन प्रणाली से 4 लाख 65 हजार कर्मचारी पीड़ित हैं. आगामी दिनों में प्रदेश के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे.