उमरिया में हुआ राष्ट्रीय पोषण सभा का आयोजन - उमरिया न्यूज
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली ब्लॉक मुख्यालय में महिला बाल विकास विभाग के ने पोषण अभियान जन आंदोलन के तहत राष्ट्रीय पोषण सभा का आयोजन किया. इस दौरान बच्चों और महिलाओं को पोषण संबंधित जानकारियां दी गई. इसके अलावा सभी को एनीमिया स्वच्छता स्वास्थ्य की जानकारी से अवगत कराया गया. 175 बच्चियों के हीमोग्लोबिन की जांच की गई. कार्यक्रम में पोषणयुक्त व्यंजनों का प्रदर्शन कर उनके लाभ बताए गए. साथ ही रंगोली मेहंदी निबन्ध और व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन कर चयनित प्रतिभागियों को तहसीलदार अभिषेक पांडेय व जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्मानित किया गया.