खंडवा जिले के प्राथमिक स्कूल में मनाया गया 'राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह' - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
खंडवा। राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह 24 जनवरी से 30 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत गांव आरुद के प्राथमिक स्कूल से की गई. इसके अंतर्गत 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के अवसर पर बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की गई. साथ ही छात्राओं का सम्मान भी किया गया.