राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष ने लगाई तहसीलदार और सीईओ की क्लास - अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने सांची
रायसेन। राष्ट्रीय बाल एवं संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने सांची के सलामतपुर के पास धपसट नगर पहुंच कर भोपा जाति के लोगों से मुलाकत की और बच्चों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. जहां 20 परिवारों के लगभग 35 बच्चें हैं जो कि शिक्षा से वंचित हैं और भीख़ मांग कर जीवन जीने को मजबूर हैं. लिहाजा कानूनगो ने नायब तहसीलदार और सीईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए.जिससे बच्चों को छात्रवृत्ति और समाज के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके.