मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सुविधाएं मिलें तो सहस्त्रधारा में हो सकती है अतंरराष्ट्रीय कैनो सलालम चैंपियनशिप - Canoe Salalam in Maheshwar

By

Published : Jan 5, 2020, 9:23 PM IST

खरगोन। जिले की पौराणिक नगरी महेश्वर की सहस्त्रधारा में लहरों से लड़कर नेशनल कैनो सलालम खिलाड़ियों ने मेडल जीते. प्रतिभागी जानवी श्रीवास्तव और इंडिया के कोच कुलदीप कीर ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए बताया कि ये ट्रैक प्राकृतिक रूप से घना है और इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए सही है, लेकिन यहां पर सुविधाओं की कमी है. कैनो सलालम की मध्यप्रदेश की खिलाड़ी जानवी ने बताया कि सहस्त्रधारा का ये ट्रैक बहुत अच्छा है, उन्होंने इसी ट्रैक पर सीख कर इंटरनेशनल लेवल पर कई मेडल जीते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details