गोटेगांव में डॉक्टर के घर हुई हाईप्रोफाइल चोरी का पर्दाफाश, दो आरोपी पकड़े - नरसिंहपुर में हाई प्रोफाइल चोरी
नरसिंहपुर। शहर के डॉक्टर पांडेय के घर हुई हाइप्रोफाइल चोरी का पुलिस की विशेष टीम ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 89 हजार रुपये नगदी समेत, करीब साढ़े चार लाख रुपये के जेवर, आभूषण आदि जब्त किए हैं. पुलिस ने 10 दिन की कड़ी मेहनत के बाद मामले का खुलासा किया है.