ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खुलने से बढ़ा नर्मदा का जल स्तर
खरगोन के बड़वाह में पुनासा के इंदिरासागर बांध का पानी छोड़े जाने और ओंकारेश्वर डैम के क्षमता से ज्यादा भरने पर शुक्रवार सुबह से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोले गए हैं, नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट पर भी जल स्तर में सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा वृद्धि हुई है. नर्मदा के पानी से घाट पर स्थित मंदिर आधा डूब गया है. शाम सात बजे तक यही स्थिति बनी रही. एसडीएम ने नर्मदा तट से सटे पंचायत क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस जवान सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हैं. गोताखोर और नाविकों को अलर्ट पर रखा गया है. श्रद्धालुओं को निर्धारित स्थान से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है, साथ ही घाट की अस्थाई दुकानों को भी हटा दिया गया है.