गंगा आरती की तर्ज पर हरदा में मां नर्मदा की महाआरती - हरदा न्यूज
हरदा। नर्मदा जयंती के अवसर पर नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने गंगा आरती की तर्ज पर मां नर्मदा की आरती की. जहां समाज के युवाओं ने आकर्षक वेशभूषा में मां नर्मदा की आरती और नर्मदा अष्टक का पाठ किया. इस मौके पर दो नन्ही बालिकाओं को नर्मदा देवी के रूप में सजाया गया. जो पूरे आयोजन के दौरान आकर्षण का केंद्र बनी रहीं.