नर्मदा जयंती महोत्सव में किया गया भंडारे का आयोजन - जोगी टिकरिया घाट
डिंडौरी। नर्मदा जंयती महोत्सव पर जोगी टिकरिया घाट पर बने प्राचीन आश्राम में नागपुर की संत गजानन महाराज सेवा समिति द्वारा सेवा दान और भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान नर्मदा घाट पर भजन कीर्तन, पूजा-पाठ व विशाल दीपदान का आयोजन भी किया गया, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु जोगी टिकरिया घाट पर पहुंचे.