बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - Nagalwadi police station,
बड़वानी। जिले के नागलवाड़ी थाना पुलिस को बाइक चुराने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 बाइके भी जब्त की है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.एसडीओपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि बड़वानी और आसपास के जिलों में लगातार बाइक चोरी की घटनाए देखने को मिल रही थी. इन घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सतर्कता बढ़ाई गई, जिसके चलते बालसमुंद चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलते ही आरटीओ बेरियर के पास चार चोरों को पकड़ा गया.