मुस्लिम संगठन हुए लामबंद, आईजी को सौंपा ज्ञापन - Muslim Organization
इंदौर। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी के खिलाफ देशभर के मुस्लिम संगठन लामबंद हो गए हैं. जिले में भी वसीम रिजवी का भारी विरोध किया जा रहा है. मुस्लिम संगठन लगातार प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से रिजवी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है. साथ ही पाक कुरान और मुस्लिम धर्म के लिए गलत बयानबाजी को लेकर विरोध जताया गया है. बता दें कि मूल रूप से उत्तरप्रदेश के लखनऊ में रहने वाले वसीम रिजवी पर करोड़ों मुस्लिमों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने आरोप लगा है, जिसके बाद से ही रिजवी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय लामबंद हैं. रजा एकेडमी के जैद पठान ने शिकायती पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने वसीम रिजवी पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है.