CAA के विरोध में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने किया विरोध-प्रदर्शन, PM के नाम सौंपा ज्ञापन - indore news
इंदौर। नागरिक संशोधन कानून को लेकर अब भी विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसके विरोध में इंदौर के महू में भी जामा मस्जिद और अन्य मस्जिदों पर मुस्लिम समुदाय के लोग जमा हुए. मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा. मुस्लिम धर्मावलंबियों के विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया, वहीं किसी भी अप्रिय घटना और विवाद की स्थिति ना बने, इसकी भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई थी.