बुरहानपुर: अच्छी बारिश के लिए विशेष दुआ - Muslim community paid special prayers for good rain
बुरहानपुर। मानसून सीजन शुरू हो चुका है लेकिन गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. बारिश की आस में लोग आसमान पर टकटकी लगाये इंतजार कर रहे हैं और अच्छी बारिश के लिए दुआएं और प्रार्थना कर रहे हैं. बुरहानपुर के उपनगर लालबाग में बारिश नहीं होने की वजह से मुस्लिम समाज के लोगों ने खेत में विशेष नमाज अदा की और अल्लाह से अच्छी बारिश की दुआ की.