सिलवानी बजरंग चौराहे पर मुस्लिम और हिन्दू धर्मं गुरुओं का हुआ स्वागत - The religious leaders prayed for peace and peace in the country
रायसेन के सिलवानी में बजरंग चौराहे पर मुस्लिम समाज और हिंदू समाज के धर्मगुरुओं का महंत श्री गोपाल दास जी ने भव्य स्वागत किया. लखनऊ से आए मुस्लिम समाज के मुफ्ती रहीम उल्ला साहब सहित कई मुस्लिम धर्मगुरुओं का माला पहनाकर स्वागत किया. सभी धर्मगुरुओं ने देश में अमन एवं शांति के लिए दुआ की.