मोहम्मद रफी के जन्मदिन के अवसर पर संगीत प्रसंग का आयोजन - Culture Minister Dr. Vijayalakshmi Sadhau
भोपाल। शहर के रविंद्र भवन में मोहम्मद रफी के जन्मदिन के अवसर पर संस्कृति संचालनालय मध्य प्रदेश ने संगीत प्रसंग का आयोजन किया. जिसमें मुंबई के प्रसिद्ध कलाकार समीर दाते और दीपाली सुमैया ने पूरी टीम के साथ रफी साहब के अविस्मरणीय गीतों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर संस्कृति मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि संस्कृति विभाग ने सुगम संगीत सिनेमा के महान कलाकारों की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम करने की परंपरा को शुरू किया है.