नकाबपोशों ने घर में घुसकर जनपद सदस्य के भाई को उतारा मौत के घाट - आपसी रंजिश में हत्या
लॉकडाउन में पुलिस की चौकसी के बाद भी अपराध में कोई कमी नहीं आ रही है, आए दिन हत्या जैसे जघन्य अपराधों के मामले सामने आ रहे हैं. बैतूल जिले के पुनर्वास क्षेत्र में नकाबपोश हमलावरों ने घर में घुसकर जनपद सदस्य के भाई की हत्या कर दी. मृतक महादेव गांव में दवाखाना चलाता था. हत्या के बाद पुलिस सामले की जांच में जुट गई है, जबकि शव परीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रारंभिक तौर पर मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.