जादू टोने के शक में हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार - Was murdered on suspicion of witchcraft
बालाघाट। शहर के लालबर्रा थाना पुलिस ने ग्राम बोरीटोला से मर्डर के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया दें कि आरोपियों ने जादू-टोने के शक में नागोजी बोपचे की हत्या को अंजाम दिया था. दिलीप उइके का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया है, जिसकी बेटी की तबीयत खराब होने पर वो तांत्रिक के पास गया था, जिसने बताया कि तुम्हारी बेटी पर किसी ने टोना किया है. दिलीप ने जादू-टोने के शक में नागोजी बोपचे की हत्या कर दी थी.