विदिशा: नगर पालिका अध्यक्ष ने मास्क बांटकर दी दिवाली की बधाई
विदिशा। दिवाली के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने व्यापारियों और नागरिकों को मास्क बांटकर दिवाली की बधाई की दी. अध्यक्ष मुकेश टंडन ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जब तक कोरोना महामारी की दवा नहीं आ जाती, तब तक सिर्फ मास्क ही लोगों के संक्रमण से बचाव का सहारा है. उन्होंने अपील की है, कि जब भी घर से बाहर निकलें, मास्क लगाकर ही निकलें.