साफ-सफाई ठप, नगर पालिका का नहीं हैं इस ओर ध्यान - गंदगी के ढेर
दतिया। प्रदेश की सरकार साफ-सफाई को लेकर हर संभव प्रयास कर रही हैं. सभी जिलों में बकायदा सफाई बनाए रखने के लिए नगर पालिका में पैसा भी दिए जा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते जगह-जगह पर गंदगी के ढेर लगे हुए है. इस संबंध में नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. गंदगी के ढेरों को जगह-जगह से उठाया जा रहा है. चाहे फिर वो नगर के मुख्य मार्ग की गलियां हों या फिर धार्मिक स्थल हों.