आगर मालवा: नगर पालिका कर्मचारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव - पॉजिटिव अस्पताल में भर्ती
आगर मालवा में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. नगर पालिका में अब कोरोना की एंट्री हो गई है. यहां का एक कर्मचारी पॉजिटिव निकला है. नगर पालिका को सील कर सेनेटाइज किया जा रहा है. कर्मचारियों में खौफ का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के सैंपल कलेक्ट करेगा, पॉजिटिव पाए गए मरीज को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.