नगर पालिका ने छींना मजदूरों का बसेरा, शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्टर ऑफिस - slum
सिंगरौली। जिले के नगर पालिक निगम सिंगरौली के विंध्य नगर में ग्रीन हॉट बस्ती में बसे झोपड़पट्टी के लोग जो मजदूरी करके अपना और बच्चों का जीवन यापन करते हैं. नगर पालिक निगम के अधिकारियों ने बिना किसी सूचना के उन लोगों की अवैध झोपड़पट्टी को हटा दिया. . जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उनके पास रहने के लिए कोई दूसरा ठिकाना नहीं है, जिसके चलते झोपड़पट्टी के लोग अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं.