हिस्ट्रीशीटर बदमाश के अवैध निर्माण को निगम ने बुलडोजर चलाकर किया जमींदोज - अवैध निर्माण को निगम ने बुलडोजर
उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर गुंडा माफियाओं व खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में उज्जैन में भी अपराधियों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है. आज भी जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा शहर के थाना महाकाल क्षेत्र में स्थित बेगमबाग में बने हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहउद्दीन का अवैध मकान जमींदोज कर दिया गया.