70 लाख लूटकर बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे आरोपी, मुंबई STF ने मंदिर परिसर से दबोचा - mumbai Robbers caught in Ujjain
उज्जैन। उज्जैन पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, मुंबई से 70 लाख की लूट कर यह लुटेरे महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे. बता दें कि, दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, जिन्हें उज्जैन एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. इसी के साथ एसटीएफ ने बदमाशों के पास से 3 लाख नगद और चार पहिया वाहन भी जब्त किया है. एसटीएफ ने लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. जिसमें चार लोग लूट की वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं, फिलहाल अभी भी दो लोग पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
Last Updated : Feb 6, 2022, 4:41 PM IST