सांसद पहुंचे सरकारी अस्पताल, मरीजों का जाना हालचाल - एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी
होशंगाबाद। इस भीषण त्रासदी के समय स्वास्थ्य विभाग लोगों की रक्षा के लिए अस्पतालों में डटे हुए है. वहीं मरीजों को पूर्ण रूप से इलाज मिल रहा है या नहीं, इस बात का जायजा लेने के लिए सांसद उदयप्रताप सिंह सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना मरीजों का हालचाल जाना. इस दौरान सांसद उदयप्रताप सिंह ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी से अस्पताल में डॉक्टर्स, स्टॉफ, उपकरण सहित संसाधनों के बारे में जानकारी ली.