'मोदी तेरे राज में-कटोरा आ गया हाथ में' बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने भीख मांग जताया विरोध - congress protest against inflation
विदिशा। (vidisha latest news) बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार बीजेपी और पीएम मोदी को घेर रही है. इसी कड़ी में विदिशा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया (congress protest against inflation). कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने माधवगंज पर महंगाई को लेकर अनोखा विरोध जताते हुए भीख मांगी, और 'मोदी तेरे राज में-कटोरा आ गया हाथ में' के नारे लगाए. कांग्रेसी कतारबद्ध होकर स्थानीय माधवगंज चौराहे पर भीख मांग रहे थे वहां से गुजरने वाले लोग बाकायदा उनके भिक्षा पात्र में सिक्के और रुपए डाल रहे थे. इस दौरान विदिशा कांग्रेस के नेता विवेक ठाकुर ने कहा कि देश की मोदी सरकार ने महंगाई इतनी बढ़ा दी है कि अब भीख मांग कर ही गुजारा करना संभव है.