कटनी में शव के साथ परिजनों का प्रदर्शन, पुलिस के लापरवाह रवैये से नाराज! - ईटीवी भारत न्यूज
कटनी। (Katni News) जिला अस्पताल (District Hospital) के सामने बुधवार को घंटों हंगामा चला. जहां शव के साथ परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस (Katni Police) ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. दरअसल 10 नवंबर को रबर फैक्ट्री रोड निवासी प्रकाश चौधरी के साथ दो युवक शुभम व कपिल चौधरी ने मारपीट की. जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए जिला अस्पताल गेट के सामने शव रख कर आरोपियों की गिरफ्तारी और हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.