इंटरनेशनल टी-डे पर गुमटी में पहुंचकर सांसद ने लीं चाय की चुस्कियां, संगीत का भी लिया आनंद - सांसद नकुल नाथ
छिंदवाड़ा। इंटरनेशनल टी-डे के मौके पर छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने इंजीनियर चायवाला की गुमटी पर पहुंचकर चाय की चुस्कियां ली. बता दें, शहर के इएलसी चौक में आत्म संतुष्टि के लिए इंजीनियर की नौकरी छोड़कर चाय बेचने वाले युवक ने अपनी दुकान का नाम इंजीनियर चायवाला रखा है, जो कुछ दिन पहले मीडिया की सुर्खियां भी बना था. इंटरनेशनल टी-डे के मौके पर छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ उसकी गुमठी पर पहुंचे और युवाओं के साथ बैठकर चाय की चुस्कियां ली, साथ ही संगीत का भी आनंद लिया.