मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

फौजी बनकर लौटी गांव की आदिवासी बेटी का गाजे-बाजे के साथ स्वागत, लोगों का प्यार देख हुई भावुक - आदिवासी लड़की बनी फौजी

By

Published : Dec 26, 2021, 5:48 PM IST

छतरपुर। (Chhatarpur Latest News) छोटे से गांव की आदिवासी बेटी जब फौजी की ट्रेनिंग लेकर गांव लौटी तो उसका गर्मजोशी से स्वागत हुआ. हर कोई उसके स्वागत के लिए आतुर दिखा. छतरपुर जिले के छोटे से गांव गढ़ा की रहने वाली सविता आदिवासी का 8 महीने पहले भारतीय सेना में चयन हुआ था. राजस्थान के अलवर में उसने 8 महीने की ट्रेंनिग ली. टैक्सी चालक की बेटी सविता फौजी बनकर गांव लौटी तो उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उसके गांव वाले उसका इस तरीके में स्वागत करेंगे. लोगों का प्यार देख सविता भावुक हो गई. गांव के बॉर्डर पर ही सविता का स्वागत किया गया. डीजे के साथ जमकर देश भक्ति नारे लगते हुए सविता की आरती उतारी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details