मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

गाना गाकर पति ने ग्वालियर एसपी से पत्नी प्रताड़ना से बचाने की लगाई गुहार, देखें वीडियो - पति ने लगाया पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप

By

Published : Jan 4, 2022, 9:03 PM IST

ग्वालियर। (gwalior latest news) पुलिस जन सुनवाई में यूं तो महिला प्रताड़ना के मामले ज्यादातर प्रकाश में आते हैं लेकिन ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक अलग ही मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वह एसपी के सामने एक फिल्मी गीत "जब से हुई है शादी आंसू बहा रहा हूं आफत गले पड़ी है उसको निभा रहा हूं" गुनगुनाता हुआ पहुंच गया. दरअसल जनक गंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया कुम्हारों के मोहल्ले में रहने वाले धर्मेन्द्र पाल ने एक शिकायती आवेदन ग्वालियर एसपी कार्यालय की जन सुनवाई के दौरान दिया है,अपने आवेदन में उसने अपनी पत्नी पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना के साथ अन्य मामलों में झूठा फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि उसकी पत्नी और ससुराल के लोग मिलकर पूर्व में कई बार उसके साथ मारपीट कर चुके हैं और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर मानसिक रूप प्रताड़ित (Husband accuses wife for harassment) भी कर रहे हैं. उसने गुहार लगाई है या तो पत्नी और ससुराल के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए या उसे इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए. पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details