video: दुकानों में भड़की आग, लाखों का माल हुआ स्वाहा, दुकानदारों को साजिश की आशंका - शिवपुरी में आग से लाखों का नुकसान
शिवपुरी। शिवपुरी के झांसी तिराहा क्षेत्र में आगजनी (shops burn in Shivpuri) की खबर है. गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को श्रीराम हार्डवेयर और खेड़ापति मिष्ठान भंडार में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि चारों तरफ आग की लपटें दिखाई दे रहीं थीं. आग की चपेट में एक ऑटो व बाइक भी आ गई, हालांकि दुकान मालिक ने लोगों की सहायता से दोनों वाहनों को बाहर निकाल लिया. वहीं दोनों दुकानों में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. दुकान संचालकों का कहना है कि घटना में साजिश का बू आ रही है, किसी ने जानबूझ कर दुकानों में आग लगाई है. वीडियों में साफ दिख रहा है आग कितनी भीषण थी, वक्त पर काबू न पाया होता तो बड़ी घटना हो सकती थी.