मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

जब सूटबूट पहने डॉक्टर साहब ने अस्पताल में लगाया पोंछा, जानें क्या है मामला - ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : Dec 29, 2021, 8:10 PM IST

दमोह।( damoh latest news) स्थानीय जिला अस्पताल में सूटबूट में एक व्यक्ति को पोंछा लगाते देख मरीज से लेकर स्टाफ तक हैरत में पड़ गए. दरअसल कायाकल्प टीम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची थी और उन्हीं में से एक डॉक्टर पोंछा लगा कर डेमो कर रहे थे. बता दें कि जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं और रखरखाव के संबंध में कायाकल्प की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है. इसी दौरान टीम में आए एक डॉक्टर संजय जैन ने जब गैलरी में पोंछा (doctor wiped floor in hospital) लगाना शुरू किया तो वहां से निकलने वाले मरीज और स्टाफ के लोग हैरत में पड़ गए. लोगों के मन में यह उत्सुकता हुई कि आखिर सूटबूट में यह कौन व्यक्ति है जो जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारियों का काम कर रहा है? ज्ञात हो कि 2015 से यह कायाकल्प योजना के तहत देशभर में चिकित्सालय के रखरखाव और बेहतर व्यवस्था को लेकर प्रतिवर्ष टीम जांच करती है और उसी आधार पर अंक प्रदान किए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details