सिहोरा को जिला बनाने की मांग, रैपर अमित पटेल ने अपने अंदाज में दोहराई मांग - एमपी लेटेस्ट हिन्दी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। (Jabalpur Latest News) जबलपुर की तहसील सिहोरा को जिला बनाने की मांग (Demand to make Sihora a district) स्थानीय लोग काफ़ी लंबे समय से कर रहे हैं.हर बार चुनाव के समय नेता स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हैं, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हो जाता है, लोगों की मांग धरी की धरी रह जाती है. सिहोरा में रहने वाले रैपर अमित पटेल ने रैप गाना गाकर एकबार फिर सिहोरा को जिला बनाने की मांग की. इस दौरान लोग हाथों में सिहोरा जिला अबकी बार की तख्तियां लिए साथ खड़े दिखें.