नेताओं की लापरवाही जनता पर ना पड़ जाए भारी! श्योपुर में बीजेपी के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां - Etv bharat news
श्योपुर। (Sheopur latest news) एक ओर कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण (MP Corona cases) एमपी सरकार सख्ती बरत रही है. दूसरी ओर सत्ता पर काबिज बीजेपी नेता के ही कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन (MP Corona Guidelines) की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. राजनीतिक कार्यक्रम प्रदेश में खुलेआम कोरोना को दावत दे रहे हैं. श्योपुर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. रविवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के परिचय को लेकर बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग कार्यालय की छत पर जमा हुए. इस दौरान लोग न तो मास्क पहने थे और नहीं उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही किया गया. वहीं विजयपुर के भाजपा नेता अरविंद्र उर्फ गुड्डू जादौन शक्ति प्रदर्शन के लिए 50 गाडियों का काफिला लेकर रविवार को श्योपुर पहुंचे, उनके काफिले की गाड़ियां साइरन बजाती हुई दिखीं. इतना ही नहीं इन गाड़ियों में भी कार्यकर्ता खचाखच भरे हुए थे. नेताओं की ऐसी लापरवाही कोरोना संक्रमण फैला सकती है और लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.
Last Updated : Jan 2, 2022, 10:31 PM IST