चाय के 5 रुपए को लेकर विवाद! नाराज लड़की ने डंडे से कर दी दुकानदार की पिटाई, Video Viral - चाय के 5 रुपए को लेकर विवाद
शिवपुरी। (Shivpuri Latest News) जिले के दिनारा कस्बे में फोरलेन हाइवे किनारे चाय की दुकान पर चाय के 5 रुपए को लेकर ग्राहक और दुकानदार में विवाद हो गया. जिसके बाद दुकानदार ने ग्राहक की पिटाई कर दी. ग्राहक ने अपने घर पहुंचकर आपबीती बताई, इससे नाराज बेटी डंडा लेकर दुकान पर पहुंची और चाय वाले को डंडे से जमकर पीटा. लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया, अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड (Trending Video of Shivpuri) कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, फोरलेन पर भूरा खटीक की चाय की दुकान पर तेजसिंह परिहार नाम के शख्स ने चाय पी थी. भूरा का कहना था कि उसे चाय के पैसे नहीं मिले, जबकि तेजसिंह पैसे दिए जाने की बात कर रहा था. दोनों में चाय के 5 रुपए को लेकर विवाद हो गया, जिसपर भूरा ने तेजसिंह को पीट दिया. बाद में तेजसिंह की बेटी ने डंडे से चाय दुकान वाले की पिटाई कर डाली (Viral video of assault).