आपस में भिड़े कांग्रेसीः अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाहर गाली-गलौज, मारपीट
अनूपपुर। कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. बुधवार को भोपाल से लौटने के दौरान अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ही दो गुटों में तीखी बहस और गाली-गलौज हुई. दरअसल कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भोपाल गए हुए थे. वहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ सिंह और अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. लेकिन जिले में दो गुटों में तब्दील कांग्रेस के नेताओं के बीच भोपाल में भी तालमेल नहीं बना और अनूपपुर आते-आते ये आपस में भिड़ गए. मामले को लेकर दोनों गुटों ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है. दोनों पक्ष की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ गाली-गलौज मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने फिलहाल मामला पंजीबद्ध कर, जांच शुरू की है (Anuppur latest news).