जनता के बीच कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह! सड़क किनारे ठेले पर खाई मूंगफली, हार्ट के लिए बताया फायदेमंद - MLA eaten Peanuts on handcart at roadside
अशोकनगर। (Ashoknagar Latest News) महंगाई, बेरोजगारी एवं खाद की किल्लत को लेकर पूर्व मंत्री और राघौगढ़ से कांग्रेस के विधायक जयवर्धन सिंह ने जन जागरण पदयात्रा निकाली. यात्रा के बाद कांग्रेस विधायक जनता के बीच नजर आएं. उन्होंने स्टेशन रोड पर मूंगफली के ठेले से मूंगफली खाई (MLA eaten Peanuts on handcart at roadside). इसके साथ ही वह ₹100 की मूंगफली भी अपने साथ लेकर गए. मौके पर खड़े लोगों को उन्होंने मूंगफली खाने के लाभ भी बताएं. विधायक जयवर्धन सिंह ने बताया कि कोरोना काल में हार्ट अटैक से कई लोगों की मौत हुई है.जबकि मूंगफली खाने से हार्ट मजबूत होता है.