Video: देखिए सांसद ने मौनी बाबाओं के साथ 'मौनी नृत्य', परंपरा निभाने के लिए उठाई डांडिया - ETV bharat News
शिवपुरी। भगवान नृसिंह मंदिर पर दिवाली के बाद होने वाले मौनी नृत्य में सांसद डॉ. केपी यादव ने जोरदार नृत्य किया. दरअसल बुंदेलखंड अपने आप में बहुत से लोकनृत्य और लोकसंगीतों को संजोए हुए है. इन्हीं में से एक है मौनिया या मौनी नृत्य. यह नृत्य बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाकों में दीपावली के दूसरे दिन मौन परमा को पुरुषों द्वारा किया जाता है. यह नृत्य यहां की सबसे प्राचीन नृत्य शैली है. इसे सेहरा और दीपावली नृत्य भी कहते हैं. मौनी नृत्य के अवसर पर सांसद डॉ. केपी यादव भी स्वयं को नहीं रोक पाए और मौनी बाबाओं के साथ उन्होंने पारम्परिक नृत्य किया.