खरगोन सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने निकाली संकल्प यात्रा - खरगोन न्यूज
खरगोन। गांधी जयंती के अवसर पर खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल ने पार्टी कार्यालय से एक संकल्प यात्रा निकाली. इस दौरान लोगों से पॉलिथीन मुक्त शहर बनान की अपील की. इस मौके पर पूर्व कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि गांधीजी ने स्वच्छता के बल पर देश को आजाद कराया था, लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस सरकार गांधीजी के विचारों को भूल गई, अब भाजपा नेतृत्व की मोदी सरकार उनके विचारों को साकार करने में लग गई है.