बुलेट से निकले सांसद अनिल फिरोजिया और निगम कमिशनर, सीवरेज लाइन के काम का किया निरीक्षण - एमपी लेटेस्ट न्यूज
उज्जैन। ujjain latest news शहर भर में टाटा परियोजना सीवरेज लाइन डालने का कार्य विगत 2 वर्षों से कर रही है. काम की डेड लाइन निकल जाने के बाद भी अभी सिर्फ 70 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है. इधर टाटा ने लाइन डालने के लिए पुरे शहर में खुदाई कर दी, जिसके कारण रहवासियों का जीना मुश्किल हो रहा है, निर्माण कार्य के कारण अब तक कई लोग हादसे का शिकार हुए है. कई शिकायतें मिलने के बाद बुधवार को सांसद अनिल फिरोजिया और नगर निगम कमिशनर अंशुल गुप्ता बुलेट पर सवार होकर टाटा के कामकाज को देखने निकले. इस दौरान सांसद फिरोजिया ने कहा कि काम बहुत धीमा चल रहा है. कंपनी के ढीले रवैये पर उन्होंने नाराजगी जताई.