मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

होशंगाबाद में वाहन चोर गिरोह का खुलासा: 17 लाख की 34 मोटरसाइकलें जब्त, वाहन चेकिंग में पकड़ा गया सरगना - मोटर साइकिल चोर गिरोह पकड़ा होशंगाबाद

By

Published : Dec 22, 2021, 10:44 PM IST

होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (motor cycle thief gang arrested hoshangabad)आरोपियों के पास से चोरी किए गए करीब 34 दोपहिया मोटरसाइकिल वाहन जब्त किए हैं. जब्त किए गए वाहनों की कुल कीमत करीब 17 लाख रुपए बताई जा रही है. मामले का खुलासा वाहन मोटर साइकिल के नंबर की चेकिंग आरटीओ पोर्टल पर चेक करने के दौरान हुआ. एसपी डॉक्टर गुरु करन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान चोर गिरोह का मुख्य सरगना दीपक मेहरा को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था.(34 bikes recovered stolen from mp hoshangabad) दीपक इटारसी का रहने वाला है . इस पर चोरी सहित मारपीट के करीब 16 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने जब दीपक से सघन पूछताछ की तो आरोपी ने करीब 10 मोटरसाइकिल अपने घर के अंदर कमरे में छिपाकर रखना कबूल किया. (vehicle thief gang busted hoshangabad)

ABOUT THE AUTHOR

...view details