ज्वालादेवी के मंदिर में आठ सालों से सतत प्रज्वलित है मां की ज्योति, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - flame
हरदा। जिले में मां ज्वालादेवी का मंदिर भक्तों की आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है. इस मंदिर में हिमाचल प्रदेश में विराजित मां ज्वाला के मंदिर से लाई गई ज्योत पिछले आठ सालों से लगातार प्रज्वलित हो रही है. नवरात्रि के पूरे नौ दिन तक माता रानी का विशेष शृंगार होता है. मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है.