नशे में रिश्ते तार-तारः मां ने नहीं दिए शराब के लिए पैसे, बेटे ने बेरहमी से पीटा - Video of mother beating in Ashoknagar goes viral
अशोकनगर। जिले की ईसागढ़ तहसील में वृद्ध मां के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले बेटे पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल ईसागढ़ तहसील में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर निर्दयी बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट की. महिला स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर पदस्थ है. महिला का बेटा शराब पीने का आदी है, जिसके कारण वह आए दिन अपनी मां से विवाद करता है. इतना ही नहीं शराब की जिद को लेकर पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत महिला ने ईसागढ़ थाने में की है. जिस पर से बेटे पर अवैध वसूली सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है.