मुरैना: अलग-अलग कार्रवाई में 30 लाख की शराब जब्त, दो कार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार - 30 लाख की शराब जब्त
मरैना। आगामी दिनों में प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी उपचुनाव वाले जिलों में आचार संहिता लागू कर दी गई है. ऐसे में मुरैना SP अनुराग सुजानिया जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब करबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में जौरा थाना और चिन्नौनी थाना पुलिस ने शहर की दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके साथ ही दो कार सहित तीन आरोपी भी गिरफ्तार किया है.