ग्रामीणों का 'जल सत्याग्रह', जलभराव की समस्या के विरोध में उतरे, गंदे पानी में लेटकर जताया विरोध, VIDEO देखें - गंदे पानी में लेटकर विरोध
मुरैना(Morena)। जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने जल सत्याग्रह (Jal Satyagrah) किया, और अपनी मांगों को लेकर जमकर आवाज उठाई. दरअसल यह प्रदर्शन नगर निगम के वॉर्ड नंबर-47 में महाराजपुरा-सुमावली रोड पर किया गया. जहां से छोटे-बड़े 100 से अधिक गांवों तक पहुंचने का रास्ता जाता है. इस रोड के 200 मीटर हिस्से पर दो-दो फीट पानी भरा हुआ है. हालात यह है कि ग्रामीण तो छोड़िए स्कूल के बच्चे भी यहां से पैदल नहीं निकल सकते. इसलिए वे अपने बच्चों को ट्रैक्टर पर बैठाकर स्कूल भेज रहे हैं. 2 साल पुरानी इस जलभराव की समस्या को लेकर गुरुवार को गुस्साए रहवासियों ने गंदे पानी में लेटकर और बैठकर जल सत्याग्रह किया. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या हल नहीं हुई, तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.