कलेक्टर ने किया सरकारी स्कूलों का दौरा, अव्यवस्थाओं को सुधारने के दिए निर्देश - Morena Collector Priyanka Das News
मुरैना। कलेक्टर प्रियंका दास विकासखंड के मॉडल और एक्सीलेंस स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंची. जहां दोनों स्कूलों में शैक्षणिक स्तर संतोषजनक नहीं मिलने और स्कूलों में कई अव्यवस्थाएं पायी जाने को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. निरीक्षण के बाद उन्होंने मॉडल स्कूल के प्राचार्य के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ाई का स्तर ठीक नहीं होने पर और स्कूल की प्रयोगशाला की स्थिति खराब होने सहित छात्रों को नियमित होमवर्क नहीं देने पर नाराजगी जताते हुए एक्सीलेंस स्कूल प्राचार्य को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए.