भारत में अब तक कोरोना से 51 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत, ग्राफिक्स के जरिए समझिए वैश्विक आंकड़े
कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों को अपने चपेट में ले लिया है. हर दिन कोरोना वायरस के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. भारत में जहां इस संक्रमण के लगातार बढ़ते केस चिंता का विषय बने हुए हैं, वहीं अब मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में अब तक 26 लाख 47 हजार 316 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस अब तक 51045 मरीजों की जान ले चुका है. वहीं दुनियाभर में 2 करोड़ 18 लाख 17 हजार 650 लोग कोरोना से जूझ रहे हैं और 7 लाख 72 हजार 751 मरीज संक्रमित होने के बाद अपनी जान गवां चुके हैं.
Last Updated : Aug 17, 2020, 2:05 PM IST