5 दिनों में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले आए, कुल मामले 2816 हुए - गुमान सिंह डामोर
झाबुआ। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के यह मामले जिले के आदिवासी बहुल इलाकों से ज्यादा सामने आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने इन इलाकों में सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 2816 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, जिले में पिछले 5 दिनों के कोरोना आंकड़ों को देखा जाए तो झाबुआ में 100 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते गुरुवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक भी आयोजित की गई है. यह बैठक रतलाम से बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर अध्यक्षता में आयोजित की गई है.